Act to Action द्वारा 25 May से 15 June तक आयोजित जयपुर का सबसे बड़ा समर कैंप जिसमें 3- 15 साल के 500 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।
- acttoactionworksho
- Jul 4
- 2 min read
Updated: Jul 7
जयपुर में आयोजित हो रहे 21 दिवसीय कैंप में आज डेकाथलन व कलानेरी के सेंटर पर एग्जिबिशन का आयोजन किया जाएगा।
एक्ट टू एक्शन कैंप के संयोजक कृतेश अग्रवाल ने बताया कि जयपुर में The Palace School, Mayoor School, Sanskar and Little Starlings स्कूल्ज जैसे 15 मुख्य सेंटर्स पर आयोजित हो रहा है ये कैंप व इसमें विश्व विख्यात, ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को डेकाथलन में फिटनेस ज़ुम्बा एवं कलानेरी में आर्ट फेयर - मेन्टल वेलबीइंग एग्जिबिशन का आयोजन होगा जिसमें बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी एक्टिविटी में हिस्सा ले पाएंगे।
इस कैंप में एक्ट टू एक्शन थियेटर,जैमिनीफेस्ट मेंटल वेल बीइंग, क्रिआर canvas आर्ट व स्किलोनेशन किड्स रोबोटिक्स सिखा रहा है।
संभवतः पहली बार ये नया नवाचार जयपुर वासियों के लिए इसका आयोजन हो रहा है।
क्रिआर की संस्थापक मणि, कुलदीप ने बताया कि आर्ट और तकनीक के यूनिक संगम में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

मेंटल wellbeing के सब्जेक्ट ले रही जैमिनीफेस्ट की संस्थापक निकिता समर ने बताया कि इमोशनल quotient आज के नवयुग में गेम चेंजर साबित हो रहा है वहीं एक्टिविटी सभी समर कैंप में करवा रहे है।
स्किलोनेशन किड्स के फाउंडर राघव शर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ क्वेश्चिनिंग व रोबोटिक्स की स्किल बच्चों के हॉलिस्टिक डेवलेपमेंट के लिए सहायक है ।
कृतेश ने बताया कि 50 सदस्यीय टीम के संचित, ब्राह्मी, कृति, वीपी, नमन, अभिषेक , अनुकश व अन्य अपना सहयोग दे रहे है।
15 को इसका समापन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विषय विशेषज्ञ के टॉक शोज, mun, आर्ट एक्टिविटी, रोबोटिक्स, थियेटर, कैनवास, मेंटल wellbeing व कई सारे नवोदित नवाचार होंगे , व जयपुर वासी इसमें आमंत्रित हैं।
सुबह का कार्यक्रम – Decathlon में Act to Action ज़ुम्बा और गेम्स सेशन
Act to Action Summer Camp 2025 के तहत बच्चों और पैरेंट्स के लिए 6:30 बजे सुबह Decathlon, जयपुर में ज़ुम्बा और मज़ेदार खेलों का आयोजन किया जा रहा है एवं बच्चोँ के लिए doodling प्रतियोगिता का आउजन किया जायेगा । इस उत्साहपूर्ण आयोजन में बच्चों व उनके परिजनों द्वारा भाग लिया जायेगा।
ज़ुम्बा सेशन के साथ-साथ टीम-आधारित फन गेम्स का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में फिटनेस, आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करना है, बल्कि पैरेंट-चाइल्ड बॉन्डिंग को भी मज़बूत करना है।
शाम का कार्यक्रम – Kalaneri में कैनवास, रोबोटिक्स, मेंटल wellbeing exercise और गेम्स एक्सपीरियंस
6: बजे शाम से 8 बजे तक Kalaneri Art Gallery, जयपुर में एक रंग-बिरंगा, रचनात्मक और पारिवारिक आयोजन। यह कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मक सोच, तकनीकी समझ और पारिवारिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
बच्चे और उनके परिजन इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे, जहाँ शिक्षा, कला और आनंद एक साथ मिलकर एक प्रेरणादायक अनुभव देंगे। यह आयोजन बच्चों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा, बल्कि माता-पिता को भी उनके भीतर की दुनिया को देखने और समझने का अवसर देगा।
























Comments